DU के दौलत राम कॉलेज की छात्रा निकली JNU में हिंसा करने वाली नकाबपोश युवती, 9 लोगों से होगी आज पूछताछ

नई दिल्ली (एजेंसी). जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा के दौरान हाथ में डंडा लेकर नजर आने वाली नकाबपोश लड़की की पहचान हो गई है. दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने इस लड़की की पहचान कोमल शर्मा के रूप में की है. कोमल शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है. वो DU में सेकेंड इयर की स्टूडेंट है. अब पुलिस इस लड़की से पूछताछ करने के लिए उसकी तलाश कर रही है. जल्द ही उसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

दीपिका पादुकोण के JNU जाने से कंपनियों में डर, ब्रांड बचाने कम किए विज्ञापन

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है, उनसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयु) में पूछताछ की जाएगी। नौ लोगों को आज से जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें :

बॉम्बे डाइंग के प्रमुख नुसली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ सभी मानहानि केस वापस लिए

बता दें कि जेएनयू हिंसा की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि हिंसा के दौरान दो प्रोफेसरों की इसलिए पिटाई की गई थी कि वे बवाल का वीडियो बना रहे थे। अब ये प्रोफेसर इस कदर डरे हुए हैं कि कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकायों में जीत के बाद कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, उपस्थित होंगे बड़े नेता

एसआईटी की पूछताछ में इन प्रोफेसरों ने केवल इतना माना है कि ये लोग कैंपस से बाहर के थे। इससे आगे वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेएनयू हिंसा के समय पेरियर हॉस्टल के पास एक प्रोफेसर साइकलिंग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :

जामिया के छात्रों का फिर प्रदर्शन, VC दफ्तर का किया घेराव

उन्होंने कुछ नकाबपोशों को हंगामा करते देखा तो अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। नकाबपोशों ने प्रोफेसर को वीडियो बनाते हुए देख लिया था। वे प्रोफेसर के पास गए और उनको घेर लिया। आरोपियों ने प्रोफेसर से उनका मोबाइल छीन लिया और हंगामे के बनाए गए वीडियो को डिलीट कर दिया।

यह भी पढ़ें :

CAA : विपक्षी दलों की एकजुटता में फूट, ममता-मायावती और AAP नहीं होंगे बैठक में शामिल

पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज की छानबीन करने के बाद संदिग्धों की पहचान की है. जेएनयू में रविवार को नकाबपोशों के हमले में 30 से अधिक छात्रों और प्रोफेसरों को चोटें आईं हैं. घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की कमान संभाल रहे तिर्की ने कहा कि वामपंथी छात्र विंग एआईएसए, एआईएसएफ, एसएफआई और डीएसएफ के सदस्यों ने विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन में बाधा डालने की कोशिश की थी.

यह भी पढ़ें :

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पर बांग्लादेश का दो टूक इंकार, मध्य पूर्व में चल रहे तनाव को बताया कारण

Related Articles