कोरोना वायरस (Covid-19) : दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इन दिनों कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप झेल रहा है. देश में कोरोना वायरस से अबतक 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच वहां बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. प्रदर्शनों का आलम यह है कि युवा राईफल्स लेकर सड़कों पर उतर गए हैं. वहीं, दूसरी ओर ब्राजील में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्राज़ील में तो खुद वहां के राष्ट्रपति लॉकडाउन के विरोध में हैं और लॉकडाउन विरोधी रैलियों में शामिल हो रहे हैं. जानें अमेरिका और ब्राजील का हाल.
यह भी पढ़ें :-
Facebook और रिलायंस Jio डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी
अमेरिका में कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन और घर में रहने के खिलाफ अमेरिका में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. देश में मिशिगन, मिन्नेसोटा, केंटुकी, उटाह, नॉर्थ कैरोलीना, ओहियो ऐसे राज्य हैं जहां लोगों ने विरोध दर्ज कराया है. मिशिगन की राजधानी सैन्सिंग में लॉकडाउन का विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शकारी अपने साथ राइफल लेकर पहुंच गए. प्रदर्शनकारी लॉकडाउन की वजह से इकोनॉमी पर पड़ने वाले बुरे असर के मुद्दे को उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें :-
अमित शाह के भरोसे के बाद IMA ने वापस लिया प्रदर्शन, हमलों से नाराज़ हैं डॉक्टर्स
इससे पहले अमेरिका के आधा दर्जन राज्यों में प्रदर्शन हो चुके हैं. प्रदर्नशनकारी अपने राज्यों के गवर्नर्स से मांग कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण के ख़तरे से बंद पड़े उद्योगों को खोला जाए. असल में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं. ऐसे लोगों को रेंट देने और महीने के खर्च चलाने में भी दिक्कतें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें :-
प्लाजमा थेरेपी को कामयाब बनाने में जुटे ओवैसी की अपील- कोरोना से ठीक हो चुके मुसलमान करें ब्लड डोनेट
वहीं, ब्राज़ील में राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को बंद करने के पक्ष में नहीं हैं. इसके लिए वह ब्राज़ील के राज्यों के गवर्नर्स की लगातार आलोचना भी कर रहे हैं. लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनों में संसद और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी नारेबाज़ी हो रही है. कड़े प्रतिबंधों और आर्थिक गतिविधियों पर रोक को उचित ठहराने वाले अपने स्वास्थ्य मंत्री को बोसोनेरो ने पिछले हफ़्ते ही पद से हटा दिया था.
यह भी पढ़ें :-
इमरजेंसी में एक से दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाने के लिए कैसे बनेगा पास
ब्राज़ील के राष्ट्रपति तो पहले से ही कोरोना को कोई बड़ा खतरा नहीं मान रहे हैं और इसे सामान्य फ्लू की तरह बता चुके हैं.लेटिन अमेरिका के देशों में कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा नए मामले ब्राज़ील में ही हैं.ब्राज़ील में कोरोना वायरस के 43 हजार 368 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 2761 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :-