इमरान खान ने संसद में किया एलान, कल रिहा किया जायगा भारतीय पायलट अभिनन्दन को

नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान संसद के साझा सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि हम शांति चाहते हैं। और पायलट को कल रिहा करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अभी भी बरकरार है।

भारत सरकार की तरफ से लगातार दिए जा रहे दबाव के बाद आखिरकार पाक ने पायलट अभिनंदन को कल छोड़ने का फैसला ले लिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पायलट की जल्द रिहाई को लेकर कड़े निर्देश दिए थे। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को चेताया था कि अगर भारतीय पायलट को कुछ हुआ, तो वह ऐक्शन के लिए तैयार रहे।

पूरा देश भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की सकुशल स्वदेश वापसी की दुआ कर रहा है। भारतीय वायुसेना के पायलट ने पकड़े जाने के बावजूद भी अपनी वीरता और साहस का परिचय दिया। जब उनका विमान पाकिस्तान में गिरा था तो उस वक्त भी उन्होंने अपना साहस दिखाकर पाकिस्तानियों को हैरान कर दिया था।

Related Articles