मुंबई (एजेंसी). शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति पीटर मुखर्जी को गुरुवार को जमानत मिल गई है। लेकिन अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। बॉम्बे हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उसकी जमानत याचिका पर मुहर लगाई। जमानत देने के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध पर छह सप्ताह के लिए आदेश पर रोक लगा दी है, ताकि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सकें। मुखर्जी पर आरोप हैं कि उसने अपनी पत्नी इंद्राणी के पहले पति की बेटी शीना को मारने की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें
INDvNZ : पहले वन-डे में न्यूजीलैंड से हार के बाद झटका, भारतीय टीम को लगा मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना
इससे पहले दिसंबर में मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। मुखर्जी ने छह महीने पहले स्वास्थ्य के आधार पर विशेष सीबीआई न्यायाधीश जेसी जगदाले की अदालत में यह अर्जी लगाई थी।
यह भी पढ़ें