दिल्ली विधानसभा चुनाव : टिकट कटने से नाराज AAP विधायक आदर्श शास्री कांग्रेस में शामिल हुए

नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे द्वारका से AAP विधायक आदर्श शास्री आज कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको मौजूद थे.

यह भी पढ़ें :

जम्मू-कश्मीर में ब्रॉडबैंड, कॉल और एसएमएस सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जारी

आम आदमी पार्टी ने 15 जनवरी को सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने आदर्श शास्त्री समेत 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटने का फैसला लिया. शास्त्री की जगह आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार को द्वारका सीट से उम्मीदवार बनाया. टिकट काटे जाने से नाराज शास्त्री ने तब कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आगे का निर्णय बाद में लिया जाएगा. अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें :

भारत के महान गेंदबाज बापू नादकर्णी का निधन, सचिन ने जताया दुख

बीजेपी ने द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत को टिकट दिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस आदर्श शास्त्री को द्वारका से टिकट दे सकती है.दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी मात्र तीन सीट जीत सकी थी.

यह भी पढ़ें :

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी करेगी नेतृत्व

Related Articles