रायपुर (अविरल समाचार).छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आयें हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की हैं. जिसमे उन्होंने कहा हैं कि तब्लीगी जमात के लोग जो दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुए थे वे तत्काल अपनी जानकारी प्रशासन को दें.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ : इस शहर को किया गया संपूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सामग्री की घर पहुंच सेवा, देखें आदेश
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी के हस्ताक्षर से आज जारी अपील में कहा गया हैं कि प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोग जो लॉकडाउन के पहले दिल्ली के मरकज में आयोजित इज्तेमा में शामिल हुए हैं और जिन्होंने आज दिनांक तक इस संबंध में जानकारी जिला प्रशासन/ संबंधित थाने या स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराई हैं. वे स्वयं ही प्रशासन के समक्ष तत्काल जानकरी उपलब्ध करावें. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवशयक कदम उठाया जा सकें.
यह भी पढ़ें :-