कोरोना वायरस : भारत सरकार ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया

नई दिल्ली(एजेंसी ):  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज कोरोना वायरस के चलते बनी स्थितियों को देखते हुए आर्थिक राहत पैकेज का एलान किया. उन्होंने 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान करते हुए कहा कि कोई भूखा न रहे सरकार की यही कोशिश है. वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन को शुरु हुए दूसरा दिन है और सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. सरकार का फोकस उन दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की मदद करने पर है जिन पर लॉकडाउन का सीधा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें :-

Xiaomi के स्मार्ट टच स्क्रीन स्पीकर और प्रोजेक्टर लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को अन्न दिया जाएगा. हर व्यक्ति को 5 किलो खाद्यान्न अलग से मुफ्त दिया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा- अगले तीन महीनों तक 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो ज्यादा राशन (गेहूं या चावल) मिलेगा. इसके साथ ही हर घर को उनकी पसंद की एक किलो दाल भी दी जाएगी. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अन्न और धन दोनों तरीकों से सरकार गरीबों की मदद करेगी.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 3 और पॉजिटिव मिले, अब तक 6 संक्रमित

वित्तमंत्री ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए 50 लाख रुपये जीवन बीमा का एलान किया. इसके अलावा हर मनरेगा मजदूर के लिए दिहाड़ी182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये तय कर दी गई है. इसके अलावा किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने वाली किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.70 करोड़ किसानों के खाते में 2 हजार रुपये अप्रैल के पहले हफ्ते में डाले जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांगों को 1000 रुपये ज्यादा पेंशन मिलेंगी. इसे दो किस्तों में दिया जाएगा इसका फायदा 3 करोड़ लोगों को होगा.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना महामारी के बीच खरबपति बिल गेट्स ने दुनिया को दी सीख की ये अहम नसीहतें

उज्जवला योजना की लाभार्थी जो 8 करोड़ गरीब महिलाए हैं उनके लिए अगले तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे. 20 करोड़ जनधन खाते जो महिलाओं के हैं उनके लिए 500-500 रुपये अगले तीन महीने तक देने का फैसला लिया गया है. आशाकर्मियों, पैरामैडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स का 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें :-

लाइव चैट सेशन में शाहिद कपूर ने किया खुलासा, ‘जर्सी’ के बाद करेंगे ‘एक्शन फिल्म’

कोरोना वायरस के चलते देश को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार लगातार दो दिन से आर्थिक मोर्चे पर एलान कर रही है. इसी कड़ी में पहले मंगलवार को वित्त मंत्री ने बड़े एलान किए और कल कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के लोगों के लिए एलान किए. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो दिन पहले यानी मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने जीएसटी से लेकर पैन-आधार लिंकिंग और ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकालने से लेकर बैंकों में मिनिमम बैलेंस निकालने से जुड़े नियमों में राहत दी थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के राहत पैकेज के एलान की उम्मीद से शेयर बाजार में भारी उछाल आ गया था और दोपहर 1 बजे सेंसेक्स में 1500 पॉइंट से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा था.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस पर सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, समर्थन और सुझाव एक साथ

Related Articles