संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से

2020-21 का आम बजट संसद में 1 फरवरी को

नई दिल्ली(एजेंसी). संसद (Parliament) का बजट सत्र (Budget Session) 31 जनवरी से शुरू होगा. नए वर्ष का यह पहला संसद सत्र होगा. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) 2020-21 के लिए मोदी सरकार का आम बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी. इस दिन शनिवार है लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ उसी दिन आम बजट पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :

अमेरिका ने कैसे मारा ताकतवर फौजी जनरल कासिम सुलेमानी को, पढ़ें पूरी खबर

परम्परा के मुताबिक़ ही साल के इस पहले संसद सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी. उस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित कर सरकार की भावी योजनाओं का ख़ाका पेश करेंगे. सूत्रों के मुताबिक़ उसी दिन सरकार 2019-20 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण भी संसद में पेश करेगी. बजट सत्र दो भागों में होगा. पहला सत्र 7 फरवरी तक चलने की संभावना है. जिसके बाद दूसरा भाग मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ शहर का संग्राम : बिलासपुर और जगदलपुर में भी कांग्रेस के महापौर

नागरिकता कानून (CAA) बनने के बाद से ही कानून और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. ऐसे में बजट सत्र के दौरान भी ये मुद्दा छाए रहने की सम्भावना है. इसके साथ ही आम बजट और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर भी गर्मागर्म बहस होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें :

इरफ़ान पठान ने लिया क्रिकेट से संन्यास

Related Articles

Comments are closed.