संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, पिछले 12 घंटों में 25 की मौत, मरीजों की संख्या 5000 के पार

नई दिल्ली(एजेंसी ); देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार 194 पहुंच गई है. इनमें से 402 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हो चुकी है. बड़ी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की मौत और संक्रमण के 773 मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. राज्य में सबसे ज्यादा 64 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 64, गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13, राजधानी दिल्ली में सात, पंजाब और तेलंगाना में 7-7, पश्चिम बंगाल में 5, उत्तर प्रदेश-राजस्थान में 3-3,  आंध्र प्रदेश में 4, तमिलनाडु में 7, कर्नाटक में 4, जम्मू कश्मीर और केरल में 2-2, हरियाणा में 3, हिमाचल, उड़ीसा और बिहार में एक-एक मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि क़ई अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस बीमारी से बचाव में सोशल डिस्टेंसिंग एक बहुत कारगर उपाय है. वायरस की संक्रमण क्षमता पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का आकलन है कि इससे संक्रमित व्यक्ति 1.5 से 4 लोगों को संक्रमण दे सकता है. ऐसे में एक ताजा आकलन कहता है कि यदि संक्रमण देने की ऑस्ट क्षमता 2.5 मानी जाए तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को यह बीमारी दे सकता है. वहीं यदि लॉक डाउन जैसे उपायों से सोशल एक्सपोजर या मिलने-जुलने के अवसर 75 फीसद तक कम कर दें तो संक्रमित व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति की संक्रमण देने का आंकड़ा केवल 2.5 ही आता है.

Related Articles