नई दिल्ली (एजेंसी)। देश पूरी तरह से चुनावी माहौल में है, नेताओं से लेकर कार्यकर्ता हर कोई एक्टिव है। रैलियों के अलावा इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक नई तरह की जंग चल रही है। जिसका असर हाल ही में वीकिपीडिया पर देखने को मिला। यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार की प्रोफाइल के साथ किसी ने छेड़छाड़ की और उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट नेता बता दिया।
दरअसल, किसी फेक अकाउंट के जरिए शरद पवार के वीकिपीडिया प्रोफाइल के साथ छेड़छाड़ की गई। पहले उनकी प्रोफाइल में उन्हें देश का सबसे भ्रष्ट नेता बताया गया, फिर बाद में बदल कर उन्हें देश का सबसे वफादार नेता बताया गया। हालांकि, वीकिपीडिया की इस जानकारी का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद इसे ठीक कर दिया गया।