IPL 2019: अश्विन ने किया बटलर का ‘विवादित’ रन आउट, कहा कुछ भी गलत नहीं किया, यह नियम के भीतर है

जयपुर (एजेंसी)। किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार रात राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के अपने पहले मैच में ‘विवादित ढंग’ से 14 रनों से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल के इतिहास में ‘मैनकेडिंग (Mankading)’ के शिकार होने वाले पहले बल्लेबाज बने, जब किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने मैच के दौरान विवादित ढंग से उन्हें ‘रन आउट’ किया।

उस समय बटलर 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे और अश्विन ने चेतावनी दिए बिना उन्हें रन आउट, जिससे खेलभावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। खेल के नियमों के अनुसार तीसरे अंपायर ने बटलर को आउट दिया, लेकिन ऐसे विकेट खेलभावना के विपरीत माने जाते हैं। इसके बाद बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। इस विकेट से मैच का रुख ही पलट गया।

मैच के बाद जब अश्विन से ‘मैनकेडिंग (Mankading)’ और खेल भावना को लेकर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी ओर से यह बहुत सहज था। यह योजना नहीं थी या ऐसा कुछ भी नहीं था। यह खेल के नियमों के भीतर है।’

शेन वार्न और इयोन मॉर्गन उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अश्विन की आलोचना की है। वॉर्न ने ट्वीट कर लिखा- ‘कप्तान और एक व्यक्ति के रूप में मुझे अश्विन ने निराश किया। सभी कप्तान आईपीएल दीवार पर हस्ताक्षर करते हैं और खेल की भावना से खेलने के लिए सहमत होते हैं। आश्विन का गेंद फेकने का कोई इरादा नहीं था – इसलिए इसे डेड बॉल कहा जाना चाहिए था। बाकि बीसीसीआई को देखना चाहिए – यह आईपीएल के लिए अच्छा नहीं है।’

मोर्गन ने ट्वीट किया- ‘मैं विश्वास नहीं कर सकता कि क्या देख रहा हूं। आईपीएल के माध्यम से आने वाले युवा खिलाड़िओं के लिए कैसा भयानक उदाहरण पेश कर रहे हैं। एक समय आएगा, जब मुझे लगता है कि अश्विन को पछतावा होगा।’

Related Articles