मुंबई (एजेंसी). महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। घटना में एक महिला और एक पुरुष का शव मिला है। एक व्यक्ति अभी भी लापता है। आग पर काबू पा लिया गया है। इस भीषण अग्निकांड में 30 से 35 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं.
यह भी पढ़ें :
नए साल में SBI एटीएम से इस प्रकार निकलेंगे पैसे, पढ़ें क्या करना होगा
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। दमकल कर्मी लापता व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। दमकल के मुताबिक आग तीसरे लेवल की है और इस पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि इस इलाके में कई छोटी फैक्ट्रियां हैं।
यह भी पढ़ें :
मंगलुरू हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को तृणमूल कांग्रेस ने दिया 5 लाख का मुआवजा
घाटकोपर में फैक्ट्री में लगी आग की वजह से एक खबर यह फैल गई कि इससे मुंबई एयरपोर्ट की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है। हालांकि, मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान जारी करते हुए ऐसी खबरों को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें :
यूपी : CAA पर हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा एक्शन, AMU के 10 हजार अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज
एमआईएएल ने बयान में कहा, घाटकोपर में लगी आग की वजह से मुंबई एयरपोर्ट का कार्य प्रभावित होने की खबरें सही नहीं है। एयरपोर्ट पर सभी कार्य सामान्य रूप से हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें :