नई दिल्ली(एजेंसी): संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में आज भारत चीन से भी आगे निकल गया है. भारत में अबतक 85 हजार 940 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं चीन में कुल संक्रमितों की संख्या 82 हजार 933 है, जो भारत से तीन हजार कम है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब 12वें स्थान पर पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 85,940 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से 2752 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 30,153 लोग ठीक भी हो चुके हैं. जबकि चीन में कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 82,933 है. सबसे खास बात ये है कि इनमें से 99.9% लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं.
चीन में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या जनवरी के बाद पहली बार 100 से नीचे पहुंची है. देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि आयोग के मुताबिक, देश में कोरोना के 91 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 11 मरीजों की हालत गंभीर है. यहां ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 78,209 हो गई, जबकि दो और मामले गंभीर स्थिति में थे.
आयोग ने कहा कि कोरोना मामलों में कमी आने के बावजूद गुरुवार को उत्तर-पूर्वी प्रांत जिलिन में चार नए मामले सामने आए. जहां दर्जनों के संक्रमित होने के साथ पिछले एक सप्ताह में कोरोना मामलों में उभार देखने को मिला है.
आयोग ने किसी नई मौत की सूचना नहीं दी है, इसलिए चीन में आधिकारिक तौर पर महामारी की शुरुआत के बाद से 82,933 संक्रमित रोगियों में से मरने वालों की संख्या 4,633 है. बिना लक्षण वाले 11 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या 619 हो गई है.