इस्लामाबाद/कराची (एजेंसी)|पाकिस्तान के कराची में चीन के वाणिज्य दूतावास के नजदीक सुरक्षाकर्मी और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी हुई वहीं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बम विस्फोट होने की खबर है. इन घटनाओं में 22 लोग मारे गए जिसमे 2 पुलिसकर्मी भी शामिल है साथ ही 30 से ज्यादा घायल हो गए।
डॉन के मुताबिक, बम विस्फोट औरकजई जनजातीय जिले के कलाया बाजार में इमामबाड़े के पास हुआ।विस्फोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में बचाव और खोज अभियान चल रहा था।मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले के बाद कहा, हमारे दुश्मन प्रांत में शांति से खुश नहीं हैं।
करची में हुई गोलीबारी में डॉन के अनुसार, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दक्षिण जावेद आलम ओधो ने दो पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की।उच्च सुरक्षा वाले क्लिफ्टन क्षेत्र में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, भारी पुलिसबलों और पाकिस्तानी रेंजर्स को तैनात किया गया है। गवर्नर सिंध इमरान इस्माइल ने घटना का संज्ञान लिया है और सिंध के पुलिस महानिरीक्षक से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है। इस मालमे में गवर्नर ने सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह से भी बात की है।