छत्तीसगढ़ : दुधाधारी मठ में भूपेश बघेल का ‘छेरछेरा जोहार’ 10 को
रायपुर (अविरल समाचार). तीजा-पोला के बाद अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार छेरछेरा पुन्नी का भी आयोजन करने जा रही हैं. इसे ‘छेरछेरा जोहर’ का नाम दिय गया हैं. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सहित मंत्री, विधायक, महापौर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आयोजन दूधाधारी मठ में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
निरमा के नए एड से फंसे अक्षय कुमार, पुलिस में शिकायत दर्ज, #BoycottNirma ट्रेंडिंग
छत्तीसगढ़ में छेरछेरा त्यौहार का बहुत महत्व है. यह त्यौहार पौष पूर्णिमा को छेरछेरा पुन्नी के रूप में मनाया जाता है. इसमें दान करने की परम्परा है. दान, धर्म और फसल उत्सव के रूप में मनाए जाने वाला छेरछेरा पुन्नी के दिन 10 जनवरी को सवेरे 9 बजे छेरछेरा जोहार कार्यक्रम का आयोजन दूधाधारी मंदिर मठपारा में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान वे दूधाधारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर राजेश्री महंत रामसुदंर दास से छेरछेरा दान लेकर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की करेंगे.
JNU हिंसा : कुलपति एम जगदीश ने की मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे से मुलाकात
बघेल कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों के साथ मंदिर के आस-पास के घरों से दान लेकर प्रदेश में सुपोषण अभियान को बढ़ावा देंगे. इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
छेरछेरा पुन्नी जोहार कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के लोक कला, संस्कृति, परम्परा, रीति-रिवाज, खान-पान, बोली-भाषा, वेश-भूषा और तीज-त्यौहारों के संरक्षण, संवर्धन व विकास के लिए संस्कृति विभाग और जनसम्पर्क विभाग (DPR) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.