छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 568 नए मरीज मिले, 372 हुए ठीक, 9 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 12 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज शाम तक 568 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 165 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 372 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 9 लोगों की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 7495 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें:

रेलवे ने 44 नयी वंदे भारत ट्रेन के टेंडर रद्द किए, भारत ने चीन पर किया ‘मेक इन इंडिया’ अटैक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 568 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 165, दुर्ग से 64,रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34, राजनांदगांव, सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 9, बालोद, कोरबा, कांकेर से 8-8, जशपुर दंतेवाडा से 7-7, धमतरी से 6, मुंगेली से 5, कबीरधाम 4-4, महासमुंद से 3, बेमेतरा से 2, बस्तर, कोंडागांव व अन्य राज्य से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें:

एयरटेल का खास ऑफर,रिचार्ज के साथ मिलेगा Disney+Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 372 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग जिले से 17, राजनांदगाव से 45, बेमेतरा से 13,  रायपुर से 83, बलौदाबाजार से 12, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 46, बस्तर से 13, कांकेर से 10 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

UPI का करते हैं इस्तेमाल, तो फ्रॉड करने वालों के इन तरीकों से रहें सावधान

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हजार के पार 20078 हो चुकी हैं. 12394 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 7495 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 9 लोगों की मृत्यु हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन कल, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से लेंगे बधाई, जाने कब

Related Articles