छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज 2665 नए संक्रमित, 508 हुए ठीक
रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 34 हजार से अधिक हो गया हैं. शुक्रवार को 2665 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे दुर्ग जिले से नए मरीजों के मिलने का आंकड़ा 1 हजार के करीब 988 पहुंच गया हैं. वहीं रायपुर दुसरे नंबर पर हैं यहां 689 नए संक्रमित पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-
रायपुर भाजपा : बृजमोहन गुट को एक और मात ? मिनल चौबे बनी नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3,34,778 हो गई हैं. वहीं 570 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. 22 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :-
होली 2021 : नेहा कक्कर ने पति रोहनप्रीत के गोद में खेली पहली होली, देखें विडियो
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आज शुक्रवार कुल 2265 नए संक्रमित मिले हैं. उसमे दुर्ग से 988 रायपुर से 689, राजनांदगांव से 178, बिलासपुर से 113, बेमेतरा से 97 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-
Apple Watch के मुकाबले Facebook ला रहा नई स्मार्ट वॉच, जाने क्या हैं खास
आज 2,665 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 570 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,15,423 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 15,307 है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/16lQm5z5js
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 26, 2021