छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार के पास  

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से आज 1172 नए मरीज, 879 हुए ठीक, 14 की मौत

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के सक्रीय मरीजों की संख्या 21 हजार के पास 20968 हो गई हैं. प्रदेश में शनिवार शाम तक 1172 नए मरीज मिले हैं.  जिसमे रायपुर जिले से 398 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में 879 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 14 लोगों की मौत हुई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

भारतीय रेलवे 12 सितंबर से चलाएगा 80 नई स्पेशल ट्रेनें, जाने कब से होगी बुकिंग

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम तक जिन 1172 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 398, दुर्ग से 155, बिलासपुर से 96, बालोद से 69 राजनांदगांव, रायगढ़ से 54-54, जांजगीर-चांपा से 46, सूरजपुर से 28, बलरामपुर से 27, महासमुंद, कोंडागांव से 25-25, धमतरी से 23, सरगुजा, बस्तर से 21-21, बलौदाबाजार से 20, गरियाबंद से 18, बेमेतरा से 15, कोरिया से 14, कबीरधाम से 13, कांकेर से 12, मुंगेली से 11, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 9, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 5, अन्य राज्य से 3 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

ऑनलाइन ग्रॉसरी रिटेलिंग में छूट की जंग, जियो मार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट मैदान में कूदे

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज जिन 879 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 45, बालोद से 32, बेमेतरा से 42, रायपुर से 247, धमतरी से 48, बलौदाबाजार से 40, महासमुंद से 26, गरियाबंद से 13, बिलासपुर से 50,   रायगढ़ से 95, जांजगीर-चांपा से 66, मुंगेली से 34, सूरजपुर से 20, बलरामपुर से 11, कोंडागांव से 15, दंतेवाडा से 11, सुकमा से 13, नारायणपुर से 17 सहित अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

जानें इन श्राद्धों का महत्व, पितरों का लेना है आशीर्वाद तो करें ये 12 प्रकार के श्राद्ध

Covid-19 In Chhattisgarh अब तक कुल कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41806 हो चुकी हैं. 20487 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 20968 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं आज 14 लोगों की मृत्यु हुई हैं, जिसमे 7 राजधानी रायपुर से हैं.

यह भी पढ़ें :

राशिफल : मिथुन, कुंभ व सिंह राशी पर ईश्वर की कृपा बने रहेगी. वृश्चिक, धनु और कर्क राशी वाले रहें सावधान

Related Articles