नई दिल्ली (एजेंसी)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को शुक्रवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने चौधरी शुगर मिल्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उन्हें लाहौर के एनएबी कोर्ट में पेश किया गया। शरीफ परिवार के सदस्यों पर चीनी मिल के शेयरों की बिक्री और खरीद की आड़ में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप है। ब्यूरो ने नवाज शरीफ पर चौधरी शुगर मिल्स मामले में प्रत्यक्ष लाभार्थी होने का आरोप लगाया है।
एनएबी ने नवाज की बेटी मरियम पर भी आरोप लगाया है। मरियम को उसके चचेरे भाई यूसुफ अब्बास के साथ अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। एनएबी ने कहा कि चीनी मिलों में मरियम के 12 मिलियन से अधिक मूल्य के शेयर हैं।