कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हम अकेले नहीं हैं : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली (अविरल समाचार). कोरोना वायरस पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi on Covid-19) : 130 करोड़ देश वासियों की सामूहिक शक्ति के विराट स्वरुप का उसकी दिव्यता, एकता का साक्षात्कार करना आवश्यक हैं. कोरोना रूपी इस संकट से जो अंधकार उत्पन्न हुआ हैं. उससे हमें मिल कर लड़ना हैं. इस अन्धकार को दूर करने के लिए प्रकाश की महाशक्ति का अहसास करना हैं. इसलिए उन्होंने देश की जनता से पुनः आह्वान किया कि आप सभी इस रविवार 5 अप्रेल को रत 9 बजे सभी लोग अपने घर की सभी लाईट बंद कर घर के दरवाजे, खिड़की या बालकनी पर एक मोमबती जलाए ठीक 9 मिनट तक. इस दौरान सामाजिक दुरी का पालन अवश्य करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने कहा, ”कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव, दोनों का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है. आपने जिस प्रकार 22 मार्च रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं.”
घर की सभी लाइटें बंद करके,
घर के दरवाजे पर या बालकनी में,
खड़े रहकर,9 मिनट के लिए मोमबत्ती,
दीया,
टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona— PMO India (@PMOIndia) April 3, 2020
130 करोड़ देश वासियों की एकता और अखंडता का एहसास कराना हैं. आप सभी ने कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई में जिस धैर्य और सहनशीलता का परिचय दिया हैं. वह अद्भुत हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं तब किसी को भी लग सकता है कि वो अकेला क्या करेगा. कुछ लोग ये भी सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी लड़ाई को वो अकेले कैसे लड़ पाएंगे. ये लॉकडाउन का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों में जरूर हैं, लेकिन हम में से कोई अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है, हर व्यक्ति का संबल है.”
यदि आप उस संदेश को पुनः सुनना चाहते हैं तो इस लिंक का इस्तेमाल करें.
A video messsage to my fellow Indians. https://t.co/rcS97tTFrH
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2020