कैलिफ़ोर्निया के एक शॉपिंग मॉल में चली अंधाधुंध गोलियां, 4 घायल

सैन ब्रूनो (एजेंसी)। सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो के एक शॉपिंग मॉल में अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को तानफोरन मॉल में फायरिंग की रिपोर्ट की। फायरिंग के बाद इलाके में भारी पुलिस बल लगा दिया है और नजदीकी रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है। फायरिंग के बाद मॉल के अंदर मौजूद दर्जनों लोगों ने इमारत को खाली कर दिया। घटना के बारे में अधिक जानकारी तुरंत उपलब्ध नहीं है।

अस्पताल के प्रवक्ता ब्रेंट एंड्रयू के मुताबिक, दो बंदूकधारी पीड़ितों को सैन फ्रांसिस्को जनरल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जबकि दो अन्य पीड़ितों को अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लिए ले जाया गया।शॉपिंग मॉल के अंदर एक दुकान के एक कर्मचारी, एंजेलिका कास्त्रो ने कहा कि उसने शॉपिंग सेंटर के सामने की तरफ से अपने स्टोर की ओर एक लोगों की भीड़ आती हुई देखी देखी, जब वो शूटिंग, शूटिंग, शूटिंग चिल्ला रहे थे। उनके चेहरे पर आतंक दिख रहा था।

सैन ब्रूनो के पुलिस प्रमुख एड बारबेरिनी के मुताबिक, ‘यहां दो अलग-अलग फायरिंग करने वाले लोग हो सकते हैं, उन्होंने आगे कहा, हो सकता है ये दोनों शूटर, एक दूसरे पर फायरिंग कर रहे थे या किसी और पर फायरिंग कर रहे थे। हम इसकी जांच कर रहे हैं।’ स्थानीय मीडिया के मुताबिक सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में स्थित सैन ब्रूनो में शॉपिंग मॉल को गोलीबारी के बाद बंद कर दिया गया था।

Related Articles