नई दिल्ली (एजेंसी). दिल्ली (Delhi) की तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद कई जगह का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर को चंद्रशेखर दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचे और समर्थकों के साथ नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध किया. कोर्ट के आदेश के अनुसार, चंद्रशेखर आजाद को 24 घंटे के अंदर दिल्ली से बाहर जाना होगा.
यह भी पढ़ें :
साईं बाबा के जन्मस्थान पर विवाद, अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया शिरडी शहर
शुक्रवार सुबह से ही भीम आर्मी प्रमुख अलग-अलग जगह का दौरा कर रहे हैं. जामा मस्जिद आने से पहले चंद्रशेखर ने रविदास मंदिर, शीशगंज गुरुद्वारे का दौरा किया था. जामा मस्जिद पहुंचने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे और 24 घंटे के अंदर दिल्ली से बाहर चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें :
भूपेश बघेल सरकार ने निभाया एक और वादा, नक्सल क्षेत्रों में आदिवासियों पर दर्ज 215 प्रकरण वापस लिए
गौरतलब है कि आज जुमा है और जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध हो रहा है. पिछले एक महीने से हर शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन होता है. कांग्रेस नेता अलका लांबा भी इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुईं.
यह भी पढ़ें :
निर्भया : दोषियों की फांसी का रास्ता साफ, राष्ट्रपति कोविंद ने खारिज की दया याचिका
आपको बता दें कि CAA, NRC के खिलाफ ही बिना इजाजत प्रदर्शन करने की वजह से बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रशेखर काफी दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थे, गुरुवार को तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दी थी.
यह भी पढ़ें :