नई दिल्ली (एजेंसी)। इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, विमान से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा। चीन के अलावा इथोपिया ने भी बोइंग 737 मैक्स विमानों की सेवा पर रोक लगा दी है।
बता दें कि इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 भारतीय समेत 157 लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसे का शिकार हो गया। इथोपियन एयरलाइंस ने इस हादसे की जानकारी दी। फिलहाल इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737-8 एमएएक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। यह विमान नया बताया जा रहा है, जिसको नवंबर में ही एयरलाइंस को सौंपा गया था। अफ्रीका में सरकारी इथोपियन एयरलाइंस को सबसे अच्छी माना जाता है।