Whatsapp web में हैं ये खास फीचर, जाने क्या और कैसे करें इस्तेमाल

नई दिल्ली (एजेंसी). Whatsapp Web : व्हॉट्सएप के रूप Whatsapp Web का उपयोग लाखों यूजर्स करते हैं. कोविड-19 महामारी के समय वर्क फ्रॉम होम के चलते इसका उपयोग और बढ़ गया है. Whatsapp Web पर उपलब्ध अधिकांश फीचर्स के बारे में लोगों को भले ही अच्छी तरह से पता है, लेकिन हममें से कई लोग ऐसे भी हैं जो सभी फीचर्स को नहीं जानते हैं. व्हाट्सएप वेब का अच्छी तरह से यूज करने के लिए कुछ फीचर्स हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

कोरोना वैक्सीन, भारत में 73 दिनों में बाजार में आ सकती हैं, क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में : डॉ. हर्षवर्धन

Whatsapp Web मैसेंजर रूम : अभी व्हाट्सएप मैसेजिंग एप पर उपलब्ध है. व्हाट्सएप ने पिछले महीने मैसेंजर रूम फीचर रोल आउट किया है. सुविधा के लिए आपको केवल उन कॉन्टेक्ट को जोड़ना होगा जिनके साथ आप मैसेंजर रूम पर ग्रूप कॉल करना चाहते हैं. व्हाट्सएप वेब होम स्क्रीन पर ही Create Room का ऑप्शन उपलब्ध है. तीन डॉट्स पर क्लिक करें और क्रिएट रूम पर सेलेक्ट करें.

यह भी पढ़ें:

सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई को झटका, इस वजह से शुरुआती मैच नहीं खेलंगे मलिंगा

व्हाट्सएप, एप यूजर्स को नए स्टिकर पैक जोड़ने देता है, लेकिन वेब वर्जन के साथ ऐसा नहीं है. वेब वर्जन पर यूजर नया स्टिकर पैक डाउनलोड नहीं कर सकते. यह केवल पहले से डाउनलोड किए गए स्टिकर दिखाएगा. यूजर किसी भी डाउनलोड किए गए स्टिकर सलेक्ट करके उन्हें अपने कॉन्टेक्ट में सेंड कर सकते हैं.

फ्रिक्वेंटली कनेक्टेड फ्रेंड्स की खोज आसन : यह सुविधा एप पर भी उपलब्ध है लेकिन वेब पर इसे सर्च करना आसान है. बस विंडो के टॉप पर मैसेज आइकन पर क्लिक करें और यह सभी फ्रिक्वेंटली कनेक्टेड फ्रेंड्स दिखाएगा.

यह भी पढ़ें:

रेलवे ने 44 नयी वंदे भारत ट्रेन के टेंडर रद्द किए, भारत ने चीन पर किया ‘मेक इन इंडिया’ अटैक

यदि आप व्हाट्सएप पर स्टेटस एड चाहते हैं तो वेब वर्जन पर यह संभव नहीं है. व्हाट्सएप वेब केवल वही स्थिति दिखाता है जो यूजर ने एप का उपयोग करके अपलोड की है. इसके बाद के चैक किए हुए स्टेट्स यहां नहीं दिखेंगे. इसके लिए एप वर्जन का ही उपयोग करना होगा.

एप की तरह ही वेब में भी दो अलग-अलग विंडो पर एक व्हाट्सएप अकाउंट नहीं खोला जा सकता है. यदि आप दो अलग-अलग विंडो पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट ओपन की कोशिश करते हैं तो यह यूजर को केवल एक विंडो में अकाउंट का यूज करने के लिए बोलेगा.

यह भी पढ़ें:

ईएमआई में राहत मिलने के कोई आसार नहीं, महंगाई बनी आरबीआई की बड़ी चिंता

Related Articles