हरिद्वार (एजेंसी). उत्तराखंड के हरिद्वार में लॉकडाउन की वजह से जनता घरों में है, लेकिन गजराज मदमस्त सड़कों पर घूम रहे हैं। आज सुबह तीन बजे हरकी पैड़ी पर एक हाथी पहुंच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि जंगल से होते हुए पूरा शहर घूमने के बाद उक्त हाथी मनसा देवी मंदिर से पास से रेलवे ट्रैक होते हुए वापस जंगल चला गया। इस दौरान जंगली हाथी ने कुशा घाट के पास बनी हुई रेलिंग भी तोड़ दी।
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : पिछले 24 घंटे में 328 नए केस, तब्लीगी जमात के सदस्यों सहित 9000 लोगों को क्वॉरन्टीन में भेजा गया
इससे पहले विगत पांच मार्च को ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के समीप एक साधु को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला था। रात को साधु जंगल से सटे रिहायशी क्षेत्र में सो रहा था। आसपास उपस्थित लोगों ने बताया कि तड़के हाथी ने सो रहे साधु पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें :-
Lockdown को लेकर गृह मंत्रालय सख्त, बाधा डालने वालों को हो सकती है दो साल की जेल
इससे पूर्व हाथी ने पास में एक कच्ची दुकान को तोड़ दिया था। साधु की पहचान रामकृष्ण (55) पुत्र जीवनराम, निवासी स्वर्गाश्रम, पौड़ी के रूप में हुई थी। बीते 30 सालों से वह स्वर्गाश्रम में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें :-