HDFC Bank ग्राहक अगर तीन महीने नहीं देते ईएमआई, तो जान लें इसकी शर्तें, शुल्क और फायदे

नई दिल्ली(एजेंसी) : HDFC Bank एचडीएफसी बैंक : कोरोना वायरस (Covid-19 In India) महामारी से जारी संकट के बीच कारोबारियों और नागरिकों को कर्ज भुगतान में राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों से तीन महीने ईएमआई (Easy Monthly Installment) नहीं वसूलने का आग्रह किया था। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने सभी तरह के लोन की किस्तों में तीन माह की रोक लगाने के बारे में जरूरी निर्देश देना शुरू कर दिए हैं और अपने ग्राहकों को 1 मार्च से 31 मई तक कर्ज की ईएमआई वसूलने में राहत देनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :-

रेल मंत्रालय : लॉकडाउन में नहीं रोकी गई थी 14 अप्रैल के बाद की टिकट बुकिंग

एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को कर्ज की ईएमआई के लिए तीन महीने की छूट की सुविधा दी है। लेकिन ग्राहकों के मन में ऐसे कई सवाल हैं कि यह सुविधा लेने से उनकी ईएमआई या लोन अवधि कहीं बढ़ेगी तो नहीं। इससे उनके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा, आदि। ऐसे में अगर आपने भी एचडीएफसी बैंक से लोन लिया है, तो आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।

यह भी पढ़ें :-

WHO ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की, कोरोना संकट के दौरान उठाए कदमों को बताया बेहतरीन

1 मार्च 2020 से पहले खुदरा किस्त ऋण या किसी भी अन्य खुदरा ऋण सुविधाओं का लाभ उठाने वाले सभी एचडीएफसी बैंक ग्राहक इसके पात्र हैं। इसके अतिरिक्त सभी कृषि ऋण (किसान गोल्ड कार्ड) और बैंक की सतत आजीविका पहल के तहत माइक्रोफाइनेंस ग्राहक भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही सभी कॉरपोरेट और एसएमई ग्राहक भी पात्र हैं। यदि एचडीएफसी ग्राहक ईएमआई भुगतान पर तीन महीने तक की छूट लेते हैं, तो ईएमआई को आगे बढ़ा दिया जाएगा। यानी बैंक 31 मई 2020 तक कोई ईएमआई भुगतान नहीं लेगा। लेकिन बैंक ब्याज ऋण की अनुबंधित दर पर अधिस्थगन की अवधि के लिए मूल बकाया पर जोड़कर लेगा। मतलब आपने मार्च 2020 में ईएमआई का भुगतान किया है पर अप्रैल और मई 2020 के लिए स्थगन का लाभ उठा रहे हैं, तो ऋण अवधि दो महीने तक बढ़ा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर: Covid-19 से लड़ाई को मास्क और गाउन बना कर फ्री में बांट रही हैं महिलाएं

यदि आप ईएमआई अधिस्थगन नहीं चाहते हैं तो आप अपनी ईएमआई पहले की तरह ही देते रहें। इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है। बैंक आपके पुनर्भुगतान निर्देशों को जारी रखेगा। हालांकि, यदि आप इस अवधि के दौरान अपना ईएमआई भुगतान नहीं करते हैं, तो यह समझा जाएगा कि आपको मई 2020 तक ईएमआई स्थगन की आवश्यकता है। ईएमआई पर मोहलत लेनी है या नहीं, यह पूरी तरह से ग्राहकों पर निर्भर है। हालांकि तीन महीने तक ईएमआई भुगतान नहीं करने पर आपको अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करना होगा। यदि आप अधिस्थगन का विकल्प चुनना चाहते हैं, तो बैंक प्रक्रिया के तहत ईएमआई डेबिट की गई राशि वापस करने और अपना ऋण खाता पंजीकृत करने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :-

दुर्गा और राम नवमी : जानिए इस तिथि के खास 6 महत्व

अगर किसी ग्राहक ने एचडीएफसी बैंक से एक से अधिक (जैसे पर्सनल लोन, कार लोन और होम लोन) लोन लिए हैं, तो वे सभी लोन पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लकिन इस अवधि के लिए अतिरिक्त ब्याज सभी लोन पर वसूला जाएगा। नहीं, अगर आप अप्रैल से जून तक ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं, तो इससे ग्राहकों की क्रेडिट रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा हां, सभी खुदरा क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को अधिस्थगन के लिए पात्र माना जाएगा, यदि वे 1 मार्च 20 मार्च या उससे पहले अपना भुगतान नियमित रूप से करते आए हैं।

यह भी पढ़ें :-

जफर सरेशवाला ने तब्लीगी जमात के प्रमुख के बेटे से बात की, दुनिया के सामने आएं मौलाना साद

Related Articles