UPI का करते हैं इस्तेमाल, तो फ्रॉड करने वालों के इन तरीकों से रहें सावधान

नई दिल्ली (एजेंसी) UPI : कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में काफी तेजी देखी गई है. मौजूदा वक्त में लोग कैश लेन-देन करने से बच रहे हैं. ये सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से भी काफी अच्छा है. आप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए आसानी से डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. पिछले कुछ वक्त में जिस तेजी से डिजिटल लेनदेन बढ़ा है, उसी तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है. अगर आप डिजिटल लेनदेन करते हैं तो आपको कुछ चीजों का हमेशा ध्यान देना चाहिए. ताकि साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके. बैंक भी इसे लेकर अपने ग्राहकों को आगाह करते रहते हैं. चलिए जानते हैं किन चीजों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए..

यह भी पढ़ें:

सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई को झटका, इस वजह से शुरुआती मैच नहीं खेलंगे मलिंगा

1. UPI पिन, OTP व पर्सनल डिटेल्स किसी के साथ साझा न करें, अगर आपको कोई कॉल आता है और वह आपसे OTP संबंधित कोई जानकारी मांगता है तो तुरंत ऐसे फोन को काट दें. अधिकतर लोगों के साथ धोखाधड़ी OTP व पर्सनल डिटेल्स शेयर करने की वजह से होती है

2. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और संदिग्ध एसएमएस को फॉर्वर्ड करने से बचें

यह भी पढ़ें:

रेलवे ने 44 नयी वंदे भारत ट्रेन के टेंडर रद्द किए, भारत ने चीन पर किया ‘मेक इन इंडिया’ अटैक

3. गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद सभी डिजिटल पेमेंट्स ऐप प्रमाणित नहीं होते हैं, इसलिए किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पढ़ें. ऐसे ऐप को डाउनलोड करने पर जब यूजर परमिशन ग्रांट करता है तो इन ठगों को यूजर के डिवाइस का ऐक्सिस मिल जाता है

4. UPI पिन तब दर्ज किया जाता है जब आपको किसी को पैसे भेजन हों, अगर कोई आपसे कॉल करके कहता है कि आपको पैसे मिल रहे हैं अपना UPI पिन नंबर बताएं तो समझ जाइए ये फ्रॉड कॉल है

यह भी पढ़ें:

आज है गणेश चतुर्थी, जानें किन राशियों के लिए है लाभकारी

5. UPI MPIN को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए

6. ब्राउजर को नियमित रूप से अपडेट करें और फिशिंग फिल्ट को एक्टिव करें.

यह भी पढ़ें:

एयरटेल का खास ऑफर,रिचार्ज के साथ मिलेगा Disney+Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त

Related Articles