नई दिल्ली (एजेंसी). UGC Guidelines 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संशोधित गाइडलाइंस और फाइनल ईयर एग्जाम्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई की जाएगी. देशभर में तेजी से रफ्तार पकड़ रही कोरोना वायरस महामारी के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में फाइनल ईयर के एग्जाम्स पर दायर की गई याचिकाओं पर जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ आज सुनवाई करेगी.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ा, जाने क्या होगी छुट, किस पे होगी पाबंदी
UGC Guidelines 2020 को लेकर कोरोना काल में एग्जाम्स के खिलाख देशभर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के करीब 31 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इन छात्रों ने मांग की है कि देकर यूजीसी द्वारा 6 जुलाई को जारी की गई संशोधित गाइडलाइंस को रद्द किया जाए. इससे पहले यूजीसी ने अपनी संशोधित गाइडलाइंस में देश के सभी विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 सिंतबर से पहले आयोजित किए जाएं. इन स्टूडेंट्स ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द करवाने के लिए याचिका दायर की है और साथ में ये भी मांग की है कि रिजल्ट उनकी पहले की परफॉर्मेंस के बेसिस पर जारी किया जाए.
यह भी पढ़ें :
ट्राई के नए टैरिफ ऑर्डर से हड़कंप, ब्रॉडकास्टर कंपनियों ने कहा लागू हुआ तो बंद हो जाएंगे 100-150 चैनल
इन स्टूडेंट्स की ये भी मांग है कि छात्रों की मार्कशीट 31 जुलाई से पहले जारी की जाए. जिन स्टूडेंट्स ने याचिका दायर की है उनमें से एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है जिसने अदालत के माध्यम से गुहार लगाई है कि यूजीसी को निर्देश दिया जाए कि वह भी सीबीएसई मॉडल को अपनाए और छात्रों को बिना परीक्षा के उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास करे.
यह भी पढ़ें :
ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा
वहीं इस मामले पर यूजीसी ने कहा है कि बहुत से विश्वविद्यालयों ने उनसे परीक्षाओं का फाइनल स्टेटस जाना है. यूजीसी को 818 विश्वविद्यालयों की प्रतिक्रिया मिली है जिसमें 603 विश्वविद्यालय या तो एग्जाम्स ले चुके हैं या फिर इसकी प्लानिंग कर रहे हैं. इनमें से 209 यूनिवर्सिटीज एग्जाम्स ले चुकी हैं जबकि 394 विश्वविद्यालय ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं कराने की सोच रहे हैं.
यह भी पढ़ें :