सुजुकी इंडिया ने बढ़ाए अपने स्कूटर BS6 Access 125 और BS6 Burgman Street के दाम, ये है नई प्राइस

नई दिल्ली(एजेंसी): सुजुकी इंडिया (Suzuki India) ने अपने दोनों स्कूटर BS6 Access 125 और BS6 Burgman Street के दाम बढ़ा दिए हैं. Access 125 के दाम में 1,700 रुपये और Burgman Street की कीमत में 1,800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई कीमतों के बाद सुजुकी एक्सेस 73,000 और बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत 79,700 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें :

बाबा रामदेव का दावा, पतंजलि ने खोज ली कोरोना वायरस की दवाई

सुजुकी इंडिया ने पिछले कुछ महीनों में इन स्कूटर के दाम कई बार बढ़ाए हैं. सुजुकी 125 एक्सेस के बीएस6 मॉडल को जनवरी में लॉन्च किया गया था, तब इसकी कीमत 64,800 रुपये रखी गई थी. वहीं मार्च में कंपनी ने इसके दामों में 2,300 रुपये का इजाफा कर दिया. वहीं अब एक फिर कंपनी ने इसके दाम बढ़ाए हैं. इसके अलावा बर्गमैन स्ट्रीट कंपनी ने इसे बीएस मॉडल के साथ लॉन्च कर इस पर सात हजार रुपये बढ़ाए थे. अब कंपनी ने एक बार फिर इसकी कीमत में इजाफा किया है. अब इस स्कूटर की कीमत 79,700 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें :

सोनू सूद से मदद मांग कर उन्हें क्रॉस चेक कर रहे थे BJP के पूर्व मंत्री, विवादित बयान के बाद हो रही है आलोचना

सुजुकी इंडिया ने अपने दोनों स्कूटर्स में 125cc का फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 6750 rpm पर 8.7 ps की पावर और 5500 rpm पर 10Nm टॉर्क जेनरेट करता है. सुजुकी एक्सेस कुल पांच वेरिएंट में मिलता है, जबकि बर्गमैन स्ट्रीट महज एक वेरिएंट में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें :

श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने कोच मिकी आर्थर से बताया- पसीने से नहीं चमक रही है गेंद, सिर्फ बढ़ रहा है वज़न

सुजुकी इंडिया एक्सेस 125 स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, ईको असिस्ट इल्युमिनेशन, क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल इनलेट, मल्टी-फंक्शन डिजिटल मीटर, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, फ्रंट पॉकेट, लंबी सीट और लंबा फ्लोर बोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और पोजिशन लैंप, स्टैंडर्ड बॉडी माउंट विंड स्क्रीन, राइडर के लिए फ्लेक्सिबल फुट पोजिशन, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट ऐंड किल और मल्टी-फंक्शनल फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :

मई में सर्विस सेक्टर में भारी गिरावट, नौकरियां पैदा होने के आसार बेहद कम

Related Articles