SBI ने कार लोन, होम लोन और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ की, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली(एजेंसी): देश के आर्थिक हालात बहुत अच्छे नहीं हैं और कोरोना वायरस के कारण तो इसपर और अधिक निगेटिव असर पड़ा है. बैंकों को कर्ज लेने वाले नहीं मिल रहे हैं और इस समय कई बैंक ऐसे ऑफर ला रहे हैं जिनसे ग्राहकों को लोन लेने के लिए प्रेरित किया जा सके. अब देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक ऐसा ऑफर निकाला है जिससे ग्राहकों को सस्ती दरों पर लोन मिल पाएगा.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस न लेने का एलान किया है. इसका अर्थ है कि बैंक ने अपने ज्यादातर रिटेल लोन की प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ कर दी है. हालांकि इसके लिए एक शर्त ये है कि ग्राहकों को एसबीआई के योनो एप से एप्लाई करना होगा.

बैंक ने प्रेस रिलीज जारी की जिसमें कहा कि आने वाले खास त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने कई ऑफर्स जारी किए हैं और इसमें भी होम लोन के ऑफर्स मुख्य हैं. बैंक के ऑफर के तहत होम लोन लेने वाले ग्राहकों से कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी और जो प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं उनकी प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ की जाएगी.

जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा उन्हें होम लोन में 0.10 फीसदी तक की स्पेशल छूट मिल सकती है और ये कितनी होगी ये लोन की रकम पर निर्भर करेगा. वहीं बैंक की योनो एप के जरिए होम लोन अप्लाई करने वाले ग्राहकों को 0.5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिल पाएगी.

एसबीआई के कार लोन पर ऑफर के तहत सबसे कम 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और ऑन रोड फाइनेंसिंग 100 फीसदी पर मिल पाएगी. हालांकि ये सभी मॉडल्स पर नहीं केवल कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर मिलेगी. इसके अलावा कार लोन के लिए जो लोग यो एप से अप्लाई करेंगे उन्हें लोन पर प्रिंसिपल मंजूरी मिल पाएगी.

गोल्ड लोन पर ऑफर की बात करें तो फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन मिल सकता हैं जिसके तहत 36 महीने तक आप पेमेंट कर सकते हैं और इसके लिए भी आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा जो अन्य गोल्ड लोन के मुकाबले कम है.

पर्सनल लोन पर छप्परफाड़ ऑपर के तहत एसबीआई ने सिर्फ 9.6 फीसदी के ब्याज पर लोन ऑफर किए हैं और ये अन्य बैंकों के लोन के मुकाबले काफी कम हैं. पर्सनल लोन पर ज्यादातर बैंक 12-15 फीसदी के बीच ब्याज दर पर कर्ज ऑफर करते हैं तो इस तरह से एसबीआई के नए ऑफर के तहत आपको सस्ती दरों पर लोन मिल सकता है.

योनो एप के जरिए एसबीआई पेपरलेस, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन और इंस्टा होम टॉप अप लोन लिया जा सकता है. योनो एप के जरिए लोन की जानकारी के लिए 567676 पीएपीएल लिख कर SMS कर सकते हैं. आपको कितना लोन मिल सकता है यह चेक करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से PAPL के बाद स्पेस और SBI अकाउंट नंबर के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 567676 पर एसएमएस करना होगा.

Related Articles