SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: ऑनलाइन बैंकिग सेवाएं हुई बहाल, अब कर सकते हैं जरूरी काम

नई दिल्ली(एजेंसी): देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक( एसबीआई) की  ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं बहाल हो गई हैं. बता दें कि मंगलवार को ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा पूरी तरह ठप हो गई थी. इस बारे में एसबीआई द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी.

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि, ‘ कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम अपने कस्टमर्स से ये अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बने रहें. हमे उम्मीद है कि जल्द ही सामान्य सेवाएं शुरू हो जाएंगीं. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है’. गौरतलब है कि सेवा ठप पड़ने से  एसबीआई के एटीएम और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल भी काफी प्रभावित हुए थे.  फिलहाल सेवा शुरू कर दी गई है और एटीएम भी ठीक से काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 30 से ज्यादा देशों में एसबीआई मौजूद है. एसबीआई के 6.6 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मोबाइल बैंकिंग और एटीएम की सुविधाओं का उपयोग करते हैं. इसके साथ ही बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक देश में असेट्स, डिपॉजिट, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों के लिहाज से सबसे बड़ा बैंक माना जाता है. यह देश में सबसे ज्यादा उधार देने वाला बैंक भी हैं. 30 जून 2020 तक एसबीआई के पास कुल 34 लाख करोड़ रुपये की डिपॉजिट थी. इस बैंक की देश भर में 22,000 से ज्यादा शाखाएं हैं.

होम लोन के क्षेत्र में भी एसबीआई के मार्केट में 34 फीसदी शेयर हैं. इसके साथ ही एसबीआई के ऑटो लेन सेगमेंट में तकरीबन 33 फीसदी हिस्सेदारी है. इतना ही नहीं भारतीय स्टेट बैंक के पास भारत में ही 22,100 से अधिक ब्रांचों का सबसे बड़ा नेटवर्क भी है, वहीं 58,500 से ज्यादा के एटीएम या सीडीएम नेटवर्क और 62,200 से ज्यादा के कुल बीसी आउटलेट भी एसबीआई की बड़ी उपलब्धि है. बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या 760 लाख के लगभग बताई जाती है. वहीं मोबाइल बैंकिंग सेवाओ का लाभ 170 लाख से ज्यादा कस्टमर्स उठाते हैं.

Related Articles