SBI की OTP आधारित कैश निकासी है ज्यादा सुरक्षित, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

नई दिल्ली(एजेंसी). स्टेट बैंक (SBI) : अगर आपका खाता स्टेट बैंक में है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है. SBI ने कैश निकासी के लिए एक ओटीपी आधारित प्रक्रिया भी लागू की हुई है जिसका इस्तेमाल करने से आपका कैश निकासी ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

यह भी पढ़ें :

सावन का चौथा सोमवार क्यों हैं खास, जाने कैसे करें पूजा, क्या हैं शुभ मुहूर्त

SBI ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक स्टेट बैंक एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक कैश निकासी के लिए ओटीपी आधारित सिस्टम लागू किया है. यह सुविधा 1 जनवरी 2020 से लागू है. एसबीआई ने यह फैसला ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने और सुरक्षित लेनदेन के लिए लिया गया है.

यह भी पढ़ें :

आपके बैंक खाते में गलती से आ गया पैसा तुरंत लौटाएं, नहीं तो हो सकती है परेशानी

स्टेट बैंक एटीएम से पैसा निकालने के लिए पहले ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को एटीएम में दर्ज करन के बाद ही कैश निकाला जा सकेगा. यह ओटीपी प्रकिया सिर्फ 10,000 रुपये से ज्यादा वाली ट्रांजैक्शन पर ही मान्य होगी.  स्टेट बैंक की इस प्रणाली का लाभ रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक उठा सकते हैं. अगर आप किसी और बैंक के एटीएम से पैसा निकालेंगे तो ये सुविधा मान्य नहीं होगी.

यह भी पढ़ें :

ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, जानें कब खेला जाएगा पहला मैच और कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा

Related Articles