नई दिल्ली (एजेंसी). NCB : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बड़ी खबर है, सूत्रों के मुताबिक फिलहाल किसी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा. अभी तक की जो जांच हुई है और जो सबूत मिले हैं उनको रिव्यू कराया जाएगा. बड़ी खबर ये भी है कि एनसीबी के डीजी राकेश अस्थाना आज सुबह दिल्ली लौट गए हैं. कल राकेश अस्थाना ने अभी तक की जांच को लेकर अधिकारियों से बड़ी बैठक की.
यह भी पढ़ें :
लक्ष्मी विलास बैंक का डिपोजिटरों को भरोसा, कहा- हमारे पास पर्याप्त पैसा, आपकी रकम सुरक्षित
NCB चीफ राकेश अस्थाना बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस की पड़ताल कर रही दिल्ली-मुंबई एनसीबी की टीम से रिपोर्ट लेने दिल्ली से मुंबई आए थे. सूत्रों के मुताबिक मुंबई में रविवार को उनकी एनसीबी अधिकारियों से करीब 3 घंटे मीटिंग चली. जिसमें अब तक की एनसीबी की जांच, उसमे मिले सुबूत, गिरफ्तारियां और बॉलीवुड सितारों के पूछताछ में दिये गये जवाबों पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें :
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना, के रचियता गीतकार अभिलाष का मुम्बई में निधन
इतना ही नहीं इस मीटिंग में 2019 में करण जौहर के घर हुई पार्टी के वायरल वीडियो पर भी बातचीत हुई. सूत्रों के ये भी करना है कि इस वीडियो की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी एनसीबी को मिल चुकी है. जिससे साफ है कि वीडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. हालांकि करण भी पहले कह चुके है उनके घर में ही पार्टी हुई थी लेकिन उसमें ड्रग्स नहीं ली गई थी.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में कोरोना : कांग्रेस के एक और विधायक संक्रमित, स्वयं दी जानकारी
वहीं बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के बीच रविवार को करण जौहर गोवा से मुंबई पहुंचे हैं. इस मामले में शनिवार को ही एनसीबी ने साफ कर दिया था कि किसी फिल्मी सितारे को दोबारा पूछताछ में शामिल होने का समन नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें :