नई दिल्ली (एजेंसी ) : देश में जानलेवा कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का एलान किया. इसके बाद से देश के लोग डरे हुए हैं और बड़ी संख्या में दुकानों पर सामान इकट्ठा करने के लिए पहुंच रहे हैं. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जनता से ऐसा नहीं करने और संयम बरतने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है. समय-समय पर जरूरी सामान मिलता रहेगा. इसके लिए सरकार ने तैयारी कर रखी है.
यह भी पढ़ें :-
जानिए बैंकों के कामकाजी घंटों में क्या हुआ है बदलाव, बैंकों ने क्या कदम उठाए हैं
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘’दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और पूरा प्रशासन, हम सब मिलकर आपके लिए काम कर रहे हैं. हमें आपके सहयोग की बहुत जरूरत है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम जनता से अपील करते हैं कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार घर-घर तक सभी जरूरी सामान पहुंचाएगी.’’
यह भी पढ़ें :-
लॉकडाउन : भूपेश बघेल का अभिनव प्रयास, सहायता की आवश्यकता हैं, इन नंबरों पर संपर्क करें
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ‘’कल पीएम मोदी के संबोधन के बाद दुकानों पर लाईन लगने लगी.अगर ऐसा हुआ को लॉकडाउन से कुछ फायदा नहीं मिलेगा. मैं सबको अश्वस्त करना चाहता हूं कि हमने सारी तैयारी कर रखी है. दूध, सब्जी, घर का किराना इन सारी चीज़ों का ध्यान रखा जाएगा. आपको ये सारी सुविधाएं मिलती रहेगी. हम आपको किसी चीज़ की किल्लत नहीं होने देंगे.’’
यह भी पढ़ें :-
कोरना वायरस : लॉकडाउन में भारतीय इकोनॉमी को हो सकता है 120 अरब डॉलर का नुकसान
केजरीवाल ने बताया, ‘’दिल्ली सरकार जरूरी सामान वाले सभी दुकानदारों को पास देने की योजना बना रही है. हम इसके लिए शाम तक हैल्पलाईन नंबर भी जारी करेंगे. हम ई-पास जारी करेंगे. सरकार इमरजेंसी सेवा वालों को पास देगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’घर से बाहर मत निकलिए. हम पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं कि कोरोना वायरस से आपको बचाएं और कोई भूखा न सोए.’’
यह भी पढ़ें :-