पहली बार भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अहमदाबाद (एजेंसी). नमस्ते ट्रंप Namaste Trump: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पहली बार भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं. ट्रंप का विमान गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में लैंड कर चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनका स्वागत किया. अब वह साबरमती आश्रम जाएंगे और उसके बाद मोटेरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. हिंदुस्तान के 36 घंटे के दौरे में डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में करीब 4 घंटे रुकेंगे.
यह भी पढ़ें :
डोनाल्ड ट्रंप आज से भारत में, हो सकते हैं 25 हजार करोड़ के रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर
जैसे ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विमानतल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.ट्रंप ने परिवार का परिचय करवाया. सरदार वल्लभ भाई पटेल विमानतल पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि अन्य अधिकारीयों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मौजूद थे.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ : रायपुर में जीएसटी की बड़ी कार्यवाही, बड़ी टैक्स लाएबिलिटी निकलने की संभावना
तीन सालों में छह ऐसे मौके आए जब पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. वाशिंगटन डीसी में जून 2017 में दोनों पहली बार मिले. इसके बाद नवंबर 2017, नवंबर 2018, जून 2019, अगस्त 2019 और हाउडी मोदी के दौरान सितंबर 2019 में दोनों वर्ल्ड लीडर मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें :
रायपुर : खमतराई बाजार में हुई हत्या का चंद घंटों में खुलासा, तीनो आरोपी गिरफ्तार
ट्रंप अपने परिवार के साथ आश्रम और फिर स्टेडियम जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ मौजूद रहेंगे. यह आश्रम महात्मा गांधी और उनकी पत्नी कस्तूरबा के निवास स्थानों में एक है. यह राष्ट्रीय स्मारक है. जो बीसवीं सदी की शुरुआत में बना था. आश्रम में अब एक गांधी स्मारक संग्रहालय और एक कमरे में गांधी का चरखा और मेज रखी है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.