नई दिल्ली (एजेंसी). राजधानी दिल्ली (Delhi) में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हमले के मामले में आज दिल्ली पुलिस ने फेसबुक(Facebook), गुगल (Google), व्हाटसएप (Whatsapp) और एप्पल (Apple) को नोटिस जारी किया है. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने इस हिंसा से जुड़ी सभी मोबाइल वीडियो फूटेज, सीसीटीवी फूटेज और अन्य सबूतों को सुरक्षित रखने को कहा है. जेएनयू के तीन प्रोफेसर्स ने सीसीटीवी फुटेज, व्हाट्सऐप की चैट और दूसरे सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी थी.
यह भी पढ़ें :
CAA : विपक्षी दलों की एकजुटता में फूट, ममता-मायावती और AAP नहीं होंगे बैठक में शामिल
हाई कोर्ट में दायर याचिका में व्हाट्सएप ग्रुप ‘यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट’ और ‘फ्रेंड्स ऑफ आरएसएस’ से संबंधित लिंक के साथ ही केस से जुड़े हुए अन्य सबूतों को भी संरक्षित रखने की मांग की गई है.वहीं, हिंसा के बाद आज जेएनयू में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद जेएनयू में क्लासेस बंद कर दी गई थीं. इससे पहले जेएनयू प्रशासन ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि सोमवार यानि आज 7 दिनों बाद, कक्षाएं शुरू होंगी. नोटिस में छात्रों को क्लासेस की जानकारी देते हुए दिल्ली के बाहर रह रहे छात्रों को लौट आने को भी कहा है.
यह भी पढ़ें :
पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पर बांग्लादेश का दो टूक इंकार, मध्य पूर्व में चल रहे तनाव को बताया कारण
जेएनयू परिसर में 3, 4 और 5 जनवरी को हुई हिंसा के कई वीडियोज़ सामने आते रहे हैं और पुलिस उन वीडियोज़ के आधार पर अब तक कई आरोपियों की पहचान करने का दावा भी कर रही है. 5 जनवरी को हुई हिंसा में जो एक नकाबपोश लड़की की तस्वीर आई थी, अब उसका खुलासा हो गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चेक शर्ट पहने लड़की जेएनयू की नहीं बल्कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ये लड़की दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज की छात्रा है. पुलिस के मुताबिक, वो इस लड़की को नोटिस देकर पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें :