दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मैच, कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लगाई रोक

महाराष्ट्र सरकार ने भी लगाई है IPL टिकटों की बिक्री पर रोक

नई दिल्ली (एजेंसी)  : IPL 2020, Cornovirus: 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को कोरोना वायरस की वजह से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य में एक भी मैच का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली बेस्ड आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को अपने होम ग्राउंड के लिए किसी दूसरे राज्य में वेन्यू की तलाश करनी होगी. दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपने सात मैच खेलने थे. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार भी राज्य में आईपीएल की टिकटों की बिक्री पर रोक लगा चुकी है.

यह भी पढ़ें :-

क्रिकेट स्टार केन रिचर्डसन भी हुए कोरोना वायरस के शिकार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य में आईपीएल के मैचों पर बैन लगाने का एलान किया है. उन्होंने कहा, ”दिल्ली में आईपीएल का एक भी मैच नहीं होगा. अगर स्टेडियम में एक भी कोरोना वायरस का पीड़ित पहुंचता है तो उससे काफी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए हमने दिल्ली में आईपीएल के मैचों पर बैन लगाने का फैसला किया है.”

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस से 24 घंटे में 321 लोगों की मौत

Related Articles