कोरोना इफेक्ट : गूगल ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया

 

नई दिल्ली (एजेंसी).  कोरोना वायरस, coronavirus (COVID-19) इस वक्त चीन के अलावा अन्य देशों में पूरी तरह से फैल चुका है। इस वायरस की वजह से एपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों को बहुत नुकसान हुआ है, तो दूसरी तरफ कई बड़े इवेंट भी रद्द हुए हैं।

यह भी पढ़ें :-

मप्र : राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार

इसी बीच दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने बेंगलुरु स्थित ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। कंपनी ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। वहीं, गूगल का कहना है कि हमने यह फैसला स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह को ध्यान में रखकर लिया है। बता दें कि गूगल के बेंगुलुरु स्थित ऑफिस में एक कर्मचारी कोरोनावायरस की चपेट में आ गया है, जिसे जांच के बाद आइसोलेशन सेल में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस से 24 घंटे में 321 लोगों की मौत

Related Articles