IPL 2020 खिलाडियों की नीलामी, जानिए किस की लगी कितनी बोली

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की लगी सबसे अधिक कीमत 15.50 करोड़

कोलकाता (एजेंसी).  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के सीजन के लिए गुरूवार को हुई नीलामी में ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर्स भारी डिमांड में रहे. सबसे अधिक कीमत तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की लगी, जिन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने 15.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा. कमिंस के अलावा हरफनमौला ग्‍लेन मैक्‍सवेल में भी फ्रेंचाइजियों में भारी दिलचस्पी दिखाई, मैक्‍सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा.

यह भी पढ़ें :

IPL 2020 के लिए नीलामी आज, 73 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

तेज गेंदबाज नाथन कुल्‍टर नाइल को आठ करोड़ रुपये की ऊंची कीमत पर मुंबई इंडियन ने खरीदा. शॉर्टर फॉर्मेट के क्र‍िकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान एरॉन फिंच को आरसीबी ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), ओपनर क्रिस लिन (Chris Lynn) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)पर दो-दो करोड़ रुपये का दांव लगा. लिन को जहां इस कीमत पर मुंबई इंडियन टीम ने खरीदा जबकि मिचेल को इसी कीमत पर सनराइजर्स ने खरीदा. जोश हेजलवुड को चेन्‍नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें :

सर्दियों में कैसे बनाये गाजर की खीर

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी. उनके लिए आरसीबी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होड़ रही. उन्‍हें 2.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. हेनरिक क्‍लासेन बिना बीके रह गए. ऑस्ट्रेलिया के इन प्‍लेयर्स के अलावा वेस्‍टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) भी फ्रेंचाइजियों की पसंद बने. हेटमायर के लिए राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्ली कैपिटल्स में जमकर जद्दोजहद हुई. आख़िरकार उन्‍हें 7.75 करोड़ रुपये की राशि में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. 50 लाख की बेस प्राइस वाले शेल्‍डन कॉटरेल को पंजाब ने 8.50 करोड़ में खरीदा.

यह भी पढ़ें :

दिल्ली से उड़ने वाली 16 फ्लाइट डिले, इंडिगो ने 19 की रद्द

भारत के प्‍लेयर की बात करें तो पीयूष चावला को 6.75 करोड़ रुपये में सीएसके और जयदेव उनादकट को तीन करोड़ रुपये में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने खरीदा. राबिन उथप्‍पा को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने तीन करोड़ रुपये में ही खरीदा. लिस्ट ए मैचों मे दोहरा शतक जमाकर खबरों में आए बाएं हाथ के ओपनर यशस्‍वी जायसवाल की बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी. उन्‍हें 2.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा. आईपीएल के पिछले सीजन की नीलामी में भारी भरकम राशि पर बीके स्‍प‍िनर वरुण चक्रवर्ती को केकेआर ने चार करोड़ रुपये में खरीदा.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : नेताओं को ठंड में आ रहा पसीना

Related Articles