नई दिल्ली (एजेंसी) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमों के लिए प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ में कोरोना : अब ये सांसद हुए पॉजिटिव
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही सीएसके के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने 2008 में सीएसके के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. धोनी ने हाल ही में रैना का सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 194 मैच केलने का रिकॉर्ड तोड़ा है.
यह भी पढ़ें :
आईपीएल 2020 : हार के बावजूद पोलार्ड ने किया टीम का बचाव, स्कोर को लेकर किया यह दावा
सीएसके के लिए अब तक खेले गए 199 मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 199 मैच में धोनी ने 23 फिफ्टी और 4,568 रन बनाए हैं और उनका स्कोर 84 रन रहा है. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी तीसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें :
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड वायरल, इस तारीख को रचाने वाली हैं शादी
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अब तक 215 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने जड़े हैं. क्रिस गेल 333 छक्कों के साथ इस मामले में पहले पायदान पर है, जबकि एबी डिविलियर्स 231 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें :
छह साल के भीतर में देश में सात नए IIM, 15 नए एम्स, 6 IIT और 16 IIIT बने- पीएम मोदी
प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी है. सीएसके ने अब तक 9 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन जीत हासिल की हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में हारती है तो वह भी प्ले ऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें :