शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 के पार

मुंबई (एजेंसी). शेयर बाजार (Share Market) : वैश्विक बाजारों के सकारातमक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 27-28 को संभव

शेयर बाजार (Share Market) में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 322.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,305.38 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.80 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,848.25 अंक पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें :

पुलवामा में आतंकी हमला, गंगू इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल

सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. एनटीपीसी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर भी लाभ में थे. वही दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे.

यह भी पढ़ें :

आईपीएल 2020: आज मैदान पर उतरते ही इतिहास रचेंगे धोनी, ऐसा कारनामा करने वाले टीम के पहले खिलाड़ी बनेंगे

शेयर बाजार (Share Market) के पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 254.57 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,982.98 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 82.10 अंक या 0.70 प्रतिशत के लाभ से 11,762.45 अंक रहा था.

यह भी पढ़ें :

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी का कार्ड वायरल, इस तारीख को रचाने वाली हैं शादी

Related Articles