INX मीडिया मामला : चिदंबरम के निवास पर सीबीआई के बाद ईडी की टीम पहुंची

नई दिल्ली . दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा INX मीडिया मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम को कोई भी राहत नहीं दिए जाने के बाद उनके घर पर सीबीआई के बाद अब ईडी की टीम पहुंची हैं. वो घर पर नहीं मिले जिसके बाद दोनों ही टीमे वापस लौट गई हैं. उनके फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं.
इससे पहले पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान भी दिल्ली हाई कोर्ट में जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने साफ किया था कि इस मामले में पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर पूछताछ करना जरूरी है. हालांकि अब जब पी चिंदबरम अपने घर पर नहीं मिले हैं तो सीबीआई और ईडी दोनों ही खाली हाथ वापस लौट आई हैं.
पी चिदंबरम के जोरबाग वाले घर पर अब ईडी (एनफरोर्समेंट डायरेक्टोरेट) की टीम पहुंची है. कुछ देर पहले यहां सीबीआई की टीम पहुंची थी. ईडी और सीबीआई दोनों पी चिदंबरम की खोज कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चिदंबरम के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं.
अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बात करने से मना कर दिया जिन्होंने यह जानने की कोशिश की कि क्या वे पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने आए थे.
चिदम्बरम की लीगल टीम और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों से इस सम्बन्ध में चर्चा कर स्टे प्राप्त करने के लिए बुधवार को प्रयास करेंगे. कपिल सिब्ब्बल ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई से बात करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने हमें शीर्ष अदालत के वरिष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष कल पेश होने के लिए कहा है।(न्यूज चैनल/एजेंसी/अविरल समाचार)

Related Articles