INDvWI : शिमरन हेटमायेर के आतिशी शतक से विंडीज ने पहला वन-डे 8 विकेट से जीता

नई दिल्ली (एजेंसी). वेस्ट इंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरन हेटमायेर (139) ने शाई होप (नाबाद 102) के साथ मिलकर एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में विंडीज को भारत के खिलाफ आठ विकेट से जीत दिला दी. इसी के साथ विंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

यह भी पढ़ें :

आज से 24 घंटे सातों दिन कर सकेंगे NEFT ट्रांजेक्शन, RBI ने बदले नियम

अभी तक अपनी खराब और लापरवाह बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे युवा ऋषभ पंत ने इस मैच में उम्मीद से उलट सूझबूझ भरी पारी खेल श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की और भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 287 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. दोनों बल्लेबाज अपनी पारियों पर खुशी मनाते उससे पहले हेटमायेर और होप ने विंडीज की जीत की नींव रख दी. विंडीज ने यह लक्ष्य 47.5 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी, पढ़ें क्या है संकल्प

पंत ने 69 गेंदों पर 71 और अय्यर ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए। पंत का पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा तो वहीं अय्यर ने अपने बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकाला.

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को दीपक चहर ने सुनील एम्ब्रिस (9) को 11 के कुल स्कोर पर आउट कर अच्छी शुरूआत तो नहीं करने दी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज हेटमायेर और होप के आगे अपनी गेंदों से कमाल नहीं कर सके. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी कर विंडीज को जीत की ओर अग्रसर कर दिया.

यह भी पढ़ें :

रेप इन इंडिया : राहुल गांधी के विवादित बयान पर स्मृति ईरानी की शिकायत, चुनाव आयोग ने जवाब मांगा

मोहम्मद शमी ने 39वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर के हाथों हेटमायेर की पारी का अंत कर विंडीज को दबाव में लाने की कोशिश की जिस पर होप ने दूसरे छोर पर खड़े रहकर पानी फेर दिया. होप के साथ निकोलस पूरन 29 रन बनाकर नाबाद लौटे.

हेटमायेर ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और सात शानदार छक्के मारे. होप ने 151 गेंदें खेलीं जिनपर सात पर चौके लगाए और एक छक्का लगाया. इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पंत और अय्यर के अलावा भारत के लिए रोहित शर्मा ने 36, केदार जाधव ने 40 रन बनाए.

यह भी पढ़ें :

मोतीलाल नेहरू पर विवादित वीडियो बनाने के आरोप में एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसफ, कीमो पॉल और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट लिए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 21 रन के कुल योग पर लोकेश राहुल (6) का विकेट गंवा दिया. राहुल को कॉटरेल ने हेटमायेर के हाथों कैच कराया.

इसके बाद विकेट पर कप्तान विराट कोहली आए लेकिन वह चार रन के निजी योग पर कॉटरेल की गेंद को ठीक से पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए. कोहली का विकेट 25 के कुल योग पर गिरा. अय्यर ने इसके बाद आकर रोहित के साथ पारी को संवारने की जिम्मेदारी ली. दोनों संभलकर खेल रहे थे। 80 रन के कुल योग पर हालांकि रोहित अपना संयम खो बैठे अल्जारी की गेंद पर कप्तान केरन पोलार्ड के हाथों लपक लिए गए.

यह भी पढ़ें :

यूपी : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधायकी रद्द की

अब अय्यर का साथ देने पंत आए. पंत और अय्यर ने संभलकर खेलते हुए भारत के स्कोर को पहले 100 और फिर 150 के पार पहुंचाया. इस साझेदारी के दौरान पंत ने जहां अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया वहीं अय्यर ने छठा अर्धशतक पूरा किया.

अय्यर हालांकि 194 के कुल योग पर अल्जारी की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए. अय्यर के बाद पंत भी एक बार फिर लापरवाह शॉट खेलकर आउट हुए. पंत का विकेट 210 रनों के कुल योग पर गिरा. इसके बाद जाधव और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को 250 के पार पहुंचाया. जाधव 269 रनों के कुल योग पर पॉल की गेंद पर आउट हुए. जडेजा बदकिस्मत रहे. वह इसी योग पर रन आउट हुए. जडेजा एक रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अम्पायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अम्पायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.

इसके बाद अम्पायर ने तीसरे अम्पायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. अपना पहला वनडे खेल रहे शिवम दुबे सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हुए जबकि दीपक चहर ने नाबाद 6 रन बनाए। भारत को 24 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले.

यह भी पढ़ें :

यूपी : प्रदेश में धारा 144 लागू, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस के सभी हॉस्टल खाली कराए जाएंगे

Related Articles

Comments are closed.