INDvWI : वन-डे सीरीज से पहले चोटिल भुवनेश्वर हुए टीम से बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिली जगह

नई दिल्ली (एजेंसी). वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वन-डे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :

क्या हुआ जब गिर पड़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके ठीक दो दिन पहले टीम इंडिया के लिए यह एक तगड़ा झटका है। पहले ही चोट से परेशान रहे भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी। भुवनेश्वर कुमार टी-20 सीरीज में खेले थे और इस दौरान उनकी ग्रोइन इंजरी एक बार फिर उभर गई है, जिसके चलते वह वन-डे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें :

रायपुर शहर का संग्राम 2019 : व्यय लेखा जमा नहीं करने वाले 74 प्रत्याशियों को नोटिस

पिछले साल आईपीएल में चोट के कारण परेशान रहे भुवी विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 2.4 ओवर के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हट गए थे। उसके बाद सेमीफाइनल में लौटे थे। अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर उन्हें चोट की समस्या हुई और उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में समय गुजारना पड़ा। चोट के चलते वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

यह भी पढ़ें :

इन दवाओं के दाम में 50% की होगी वृद्धि

भुवनेश्वर ने चार महीने बाद हाल ही में विंडीज के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी की थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टी-20 में 41 रन देकर दो विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें :

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के दो आरोपों को मंजूरी, फाइनेंशियल रिकार्ड मामलों में भी होगी सुनवाई

वन-डे सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें :

रायपुर : क्या आप शेषन के पहले का चुनाव देखना चाहते हैं तो इंदिरा गांधी वार्ड में जाएं

Related Articles

Comments are closed.