IND vs NZ : श्रेयस अय्यर पर भारी पड़ा रॉस टेलर का शतक, न्यूजीलैंड ने पहला वन-डे 4 विकेट से जीता

नई दिल्ली (एजेंसी). IND vs NZ : न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार पांच टी-20 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को इस दौरे पर पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. हेमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. आखिरकार टी-20 सीरीज में लगातार पांच मैचों में मात खाने के बाद कीवियों ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है.

यह भी पढ़ें

निर्भया केस : दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की केंद्र की याचिका, दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं हो सकती

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 64 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा. गप्टिल 32 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल की गेंद पर केदार जाधव ने उनका कैच लिया. गप्टिल ने निकोल्स के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की. टॉम ब्लंडेल 9 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर आउट हो गए. हेनरी निकोल्स को 78 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली ने रन आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दे दिया. कप्तान टॉम लाथम 48 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. जिम्मी नीशम (9) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1) रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें

राम मंदिर : ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे, 1 सदस्य दलित समाज से होगा – अमित शाह

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 347 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. अय्यर ने पहला वनडे शतक करियर के 16वें मैच में लगाया. श्रेयस अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर ने 11 चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली. राहुल ने वनडे में अपना 7वां अर्धशतक लगाया. राहुल ने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 51 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर के करियर के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा. अय्यर ने मुश्किल समय में कप्तान के साथ बेहतरीन साझेदारी की और 107 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली. कप्तान कोहली ने उनका अच्छा साथ देते हुए 51 और राहुल ने नाबाद 88 रन बना भारत को 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें

ऑटो एक्सपो 2020 में TATA की कारों का जलवा, भविष्य में फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर

केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. भारत की ओर से नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल डेब्यू कर रहे थे. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरूआत दी.

पृथ्वी अपने पहले वनडे में शुरुआत में गेंद को बल्ले के बीचों बीच ले नहीं पा रहे थे. विकेट पर कुछ देर टिकने के बाद उन्होंने लय हासिल करते हुए तीन शानदार चौके लगाए. इसी बीच लाथम ने विकेट लेने के लिए गेंदबाजी में बदलाव किया. कोलिन डि ग्रैंडहोम आए और अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी का विकेट ले गए. पृथ्वी का कैच विकेटकीपर लाथम ने पकड़ा.

यह भी पढ़ें

11 तारीख को नतीजे आते ही शाहीन बाग होने लगेगा साफ : अनुराग ठाकुर

मयंक को टिम साउदी अपनी आउटस्विंगर से शुरू से ही परेशान कर रहे थे और ऐसी ही एक बाहर जाती छोटी गेंद पर मयंक ने कट खेला जो टॉम ब्लंडेल ने पकड़ा. मयंक ने 31 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए. इसके बाद कप्तान कोहली और अय्यर ने कीवी गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों के रन करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही थी.

कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके तुरंत बाद कोहली लेग स्पिनर ईश सोढ़ी की गुगली को पढ़ नहीं पाए जो उनका विकेट ले गई. कप्तान का विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा. कोहली ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे.

यह भी पढ़ें

योगी सरकार ने बाबरी मस्जिद के लिए धन्नीपुर में 5 एकड़ जमीन की मंजूरी दी

अय्यर पर कोहली के जाने के असर नहीं पड़ा. वह अपना खेल खेलते रहे. राहुल उनका अच्छा साथ दे रहे थे. अय्यर ने आसानी से अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया, लेकिन शतक पूरा करने के बाद वह साउदी की गेंद पर आउट हो गए. अय्यर 292 के कुल स्कोर पर आउट हुए. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े.

अय्यर के बाद राहुल और केदार जाधव ने तेजी से रन बना भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. राहुल ने अपनी नाबाद पारी में 64 गेंदों खेलीं जिनमें तीन पर चौके और चार पर छक्के लगाए. जाधव ने 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने दो विकेट लिए. सोढ़ी और डि ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया.

यह भी पढ़ें

राम मंदिर : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रहोगा ट्रस्ट का नाम, 67 एकड़ जमीन भी ट्रस्ट के नाम पीएम मोदी

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जिमी नीशाम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

यह भी पढ़ें 

दिल्ली चुनाव 2020 : फिर आप की सरकार, मिल सकती हैं 54-60 सीटें : टाइम्स नाउ पोल

Related Articles