नई दिल्ली (एजेंसी). श्रीलंका से टी-20 सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया अलग प्रारूप और अपेक्षाकृत मजबूत प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैदान में उतरेगा। 2019 में ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत (India) आई थी, तब वह बुरे दौर से गुजर रही थी और किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह भारत को घर में हरा सकती है. शुरुआती दो मैचों में मिली हार ने भी इस बात की तस्दीक कर दी थी, लेकिन एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने अगले लगातार तीन मैच जीत 3-2 से सीरीज हथियाई. अब एक बार फिर उसकी नजरें मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ इसी कहानी को दोहराने पर है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें :
केरल सरकार ने CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, असंवैधानिक घोषित करने की मांग
भारत को उस हार की टीस तो होगी और इसी कारण वह इस बार हिसाब बराबर करना चाहेगी. घर में भारत यह करने में सक्षम है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस बार पहले से मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना है. इस बार जो ऑस्ट्रेलियाई टीम आई है, वह आत्मविश्वास से भी भरपूर है और इस टीम में स्टीव स्मिथ तथा डेविड वॉर्नर भी हैं. साथ ही पुरानी टीम के वे सदस्य भी हैं जो भारत को हराकर गए थे और एक बात यह भी है कि वे सभी अब पहले से ज्यादा अनुभवी और काबिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें :
CAA पर अमल करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, 32 हजार शरणार्थियों की सूची गृह मंत्रालय को भेजी
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की गुत्थी अब तक उलझी है। रोहित शर्मा का एक छोर संभालना तय है जबकि दूसरे छोर से फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन के बीच कड़ी होड़ है। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने यह संकेत दिए हैं कि शिखर और राहुल दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए वह खुद निचले बल्लेबाजी क्रम में उतर सकते हैं। दो मजबूत टीमों के बीच इस होने वाली इस हाईवोल्टेज सीरीज में रोमांच अपने पूरे शिखर पर पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें :
मकर संक्रांति 15 को, तिथि बदलना हैं खगोलीय घटना
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का इम्तिहान लेने को तैयार है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो कोहली और उनकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाप छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने अपनी बेहतरीन फॉर्म को छोटे प्रारूप में भी दोहराना चाहेंगे। वहीं बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से कोहली सिर्फ एक शतक ही दूर हैं. फिलहाल तो पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग बतौर कप्तान 41 शतकों के साथ इस रिकॉर्ड को अपने नाम किए हुए हैं. पिछले साल ही कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में शतक जड़कर पॉन्टिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
यह भी पढ़ें :
राज कपूर की बेटी रितु नंदा का 71 की उम्र में निधन, लंबे समय से कैंसर से थी पीड़ित
तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच आज मंगलवार 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.
यह भी पढ़ें :