ICSE और ISC के रिजल्ट हुए घोषित, जानें कैसे चेक करें

नई दिल्ली (एजेंसी)। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं के परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है। 10वीं-12वीं के सभी छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं बोर्ड में 98.54 फीसदी बच्चों को सफलता मिली है। जबकि, 12वीं बोर्ड में 96.52 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

इस बार 98.53 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है। बता दें, ICSE परिक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेस्टर्न रीजन का कुल पास परसेंट 99.76% है।

काउंसिल के तहत आने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल अपने लॉगइन पासवर्ड से सीआईएससीई के आधिकारिक पोर्टल www.cisce.org पोर्टल पर नतीजे देख सकेंगे। छात्र भी इसी पोर्टल पर अपना परिणाम देख सकेंगे।

Related Articles