Xiaomi ने दिखाया अपने नए फ़ोन का दम, Redmi Note 7 से अंतरिक्ष की तस्वीरें खींची

नई दिल्ली (एजेंसी)। Xiaomi ने अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी से एक बार फिर सभी मोबाइल कंपनियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 7 को अंतरिक्ष एक बैलून की मदद से भेजा था।

शाओमी के सीईओ ली जून ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि रेडमी नोट 7 को एक बैलून के माध्यम से कैसे अंतरिक्ष में भेजा गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेडमी नोट 7 31,000 मीटर्स की ऊंचाई से फोटो क्लिक कर रहा है।

रेडमी नोट 7 के साथ इस प्रयोग के जरिए कंपनी ने फोन की मजबूती और कैमरे की क्वालिटी को दर्शाया है। बता दें कि रेडमी नोट 7 में आगे और पीछे दोनों ओर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

कंपनी के दावे के मुताबिक 35,375 मीटर की ऊंचाई पर बैलून के बाहर हवा का दबाव 1KPa है। साथ ही रेडमी नोट 7 के बाहर का तापमान -56 डिग्री और अंदर का 9 डिग्री है जो कि किसी स्मार्टफोन के लिए बड़ी बात है।

शाओमी ने अंतरिक्ष में रेडमी 7 द्वारा क्लिक की गई कुछ फोटोज को ट्विटर पर भी शेयर किया है। फोटोज पर साफ-साफ रेडमी नोट 7 48 मेगापिक्सल डुअल कैमरा का वाटरमार्क भी लगा हुआ है। बता दें कि रेडमी नोट 7 को भारत में 12+5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है।

Related Articles