Flipkart शुरू करने जा रहा फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, Amazon को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली (एजेंसी)। वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अमेजन को टक्कर देने के लिए मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में वीडियो सामग्री उपलब्ध कराएगी। फ्लिपकार्ट के सीईओ ने कंपनी की रणनीति पर बयान दिया।

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि फ्लिपकार्ट वीडियोज नाम से शुरू होने वाले प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट फिल्मों और मूवी के अलावा कई भाषाओं में वेब सीरीज उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकॉर्ट का यह प्लेटफॉर्म फ्लिपकॉर्ट प्लस के सब्सक्रिप्शन के साथ काम करेगा। बेहतर कंटेंट के लिए कंपनी अपने लाइब्रेरी को मजबूत बना रही है। सीईओ ने कहा कि कंपनी भारत के 20 करोड़ ऑनलाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए काफी निवेश कर रही है। कंपनी की रणनीति शॉपिंग को बढ़ावा देने के साथ उपभोक्ताओं को अपने प्लेटफॉर्म पर लाना और देर तक समय बिताने के लिए रोके रखना है।

प्रतिद्वंदी कंपनी अमेजन भी प्राइम के नाम से वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसका सालाना शुल्क 999 और प्रति महीने शुल्क 129 रुपये है। एमेजन की प्राइम सर्विस में यूजर्स को जल्द डिलीवरी और सेल में स्पेशल ऑफर्स भी मिलते हैं।

Related Articles