छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 215 नए मरीजों की पहचान, 106 रायपुर जिले से, 61 हुए ठीक

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं. आज 215 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से आज फिर सर्वाधिक 106 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. प्रदेश में  61 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 3 लोगों की मृत्यु हुई हैं. छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1440 हो गई हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर में कोरोना वायरस का प्रकोप, एसपी ऑफिस की शाखा को सील किया गया

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिन 215 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 106, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर, सरगुजा से 17-17, बालोद से 8, जांजगीर से 7, गरियाबंद,से 5, जशपुर से 4, रायगढ़, मुंगेली से 3-3, दंतेवाडा से 2, बलौदाबाजार, धमतरी से 1-1 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :

गोल्ड के दाम कितने चढ़े या फिर चांदी हुई सस्ती?

राजधानी रायपुर में आज फिर कोरोना वायरस (Covid-19 In Raipur) का प्रकोप जारी हैं. 106 नए मरीज मिले हैं. जिमसे एक ही परिवार से डेढ़ दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं. इसमें पत्रकार निगम अधिकारी शामिल है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 61 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं, उनमे दुर्ग से 3, राजनांदगांव से 9, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 2, रायपुर से 1, बिलासपुर से 13, जांजगीर-चांपा 6, बलरामपुर से 6, जशपुर से 1, कोंडागांव 2, दंतेवाडा 7, नारायणपुर से 10 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :

राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक 20 लाख के पार हो जाएंगे कोरोना मामले, सरकार उठाए ठोस कदम

प्रदेश में अब तक कुल 3512 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 1440 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं 4976 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब तक 24 लोगों की म्रत्यु हो चुकी हैं.  

यह भी पढ़ें :

अपने Twitter अकाउंट को हैकर्स से रखना चाहते हैं सुरक्षित तो अपनाएं ये बेहद जरूरी टिप्स

Related Articles